भाकियू का चिंतन शिविर 16 से 18 जून तक हरिद्वार में : सुभाष गुर्जर
जगाधरी, 6 जून ( हप्र)
भारतीय किसान यूनियन का राष्ट्रीय चिंतन शिविर 16 से 18 जून तक हरिद्वार में आयोजित होगा जिसमें देश भर के किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारी भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए भाकियू टिकैत) के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने बताया दशकों पहले स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत ने चिंतन शिविर लगाने की शुरूआत की थी, तभी से हर साल जून माह में यह शिविर आयोजित किए जाता है।
शिविर में किसानों से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा होती है। गुर्जर ने बताया कि शिविर में किसानों के हितों को लेकर चलाए जाने वाले अभियान आदि की रणनीति पर भी गहन विचार-विमर्श होता है। सुभाष गुर्जर ने बताया कि हरियाणा से भी इस चिंतन शिविर में बड़ी संख्या में किस भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 8 जून को क्षेत्र के गांव धौडंग में भाकियू के कार्यालय का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष रतन सिंह मान द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक भी होगी। सुभाष ने कहा कि बैठक में चिंतन शिविर की तैयारी को लेकर भी चर्चा की जाएगी।