मोबाइल टावर पर बीडीपीओ ने लगवाया ताला
पानीपत, 17 अप्रैल (हप्र)
गांव सनौली खुर्द के पुराने मैन अड्डे पर एक कंपनी द्वारा लगाये गये मोबाईल टावर पर प्रशासन ने कार्रवाई की और इस पर ताला लगवा दिया। ग्रामीणों ने करीब एक माह पहले उपायुक्त को शिकायत दी थी, जिसमें ग्रामीणों ने कहा था कि गांव की आबादी के बीच में टावर लगाना गलत है और इसको गांव में कही बाहर लगवाया जाये। उपायुक्त ने मामले की जांच डीडीपीओ को दी थी और उन्होंने बीडीपीओ को भेज दी। सनौली खुर्द के बीडीपीओ शक्ति सिंह ने बृहस्पतिवार शाम को दुकान पर लगे टावर को सनौली खुर्द थाना पुलिस को बुलाकर गांव के सरपंच संजय त्यागी व ग्राम सचिव जितेंद्र कुमार की मौजूदगी में जहां पर टावर की मशीन रखी हुई थी, उसकी बिजली बंद करके ताला लगा दिया गया। इस टावर को लगाने का गांव का एक पक्ष शुरू से ही विरोध कर रहा था। सरपंच संजय त्यागी ने कहा कि उनको बीडीपीओ ने फोन करके मौके पर बुलाया गया था।