आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान बने बलदेव पंवार
यमुनानगर (हप्र) टिंबर आढ़ती एसोसिएशन यमुनानगर द्वारा सर्वसम्मति से प्रधान बने बलदेव पंवार के अभिनंदन में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में काफी संख्या में आढती मौजूद थे। अभिनंदन समारोह में पंवार ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी...
Advertisement
यमुनानगर (हप्र)
टिंबर आढ़ती एसोसिएशन यमुनानगर द्वारा सर्वसम्मति से प्रधान बने बलदेव पंवार के अभिनंदन में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में काफी संख्या में आढती मौजूद थे। अभिनंदन समारोह में पंवार ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे पूरी निष्ठा व लगन से निभाएंगे। मौके पर डायरेक्टर संदीप राणा उन्हेड़ी, नरेंद्र गुप्ता, गुलाम मोहम्मद, प्रदीप चौहान, राजेश कंबोज, अनिरुद्ध राणा, अशोक गुर्जर, नीटू राणा, विनोद कौशिक, असलम राव, डारूण अली, अमित राणा, मान सिंह राणा, लेख सिंह राणा, सुभाष राणा, आरिफ गुर्जर, विंकल दुनेजा, मोहित शर्मा, रणवीर, अरविंद तोमर, विनीत पोसवाल, साजिद, विकास बंसल, आदेश, सोनू, संजय, राजदेव, राजकुमार गुर्जर नीरोम चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement
×