‘ऑपरेशन सिंदूर से आतंकवाद पर हमला’
इन्द्री, 22 मई (निस)
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भारतीय सेना का पराक्रम दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने वंदे मातरम, जय हिंद, जय हिंद की सेना और भारतीय सेना के जांबाजों को सलाम आदि नारे लगाए गए और आतंकवाद को समाप्त करने में सेना की भूमिका की तारीफ की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी ने की और संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार ने किया। प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी ने कहा कि भारतीय सेना अपने शौर्य व पराक्रम के लिए जानी जाती है। 1947-48, 1962, 1965 और 1971 के युद्धों में भारत की सेना ने अपनी वीरता से दुश्मनों के दांत खट्टे किए। इस वर्ष ऑपरेशन सिंदूर सेना की बड़ी कार्रवाई है, जिसमें सेना ने आतंकवाद और आतंकवाद के ठिकानों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि हमें सेना के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ. सुभाष भारती, विनोद भारतीय, सतीश राणा, बलविन्द्र सिंह, संजीव कुमार, राजेश सैनी, सलिन्द्र कुमार, अनिल पाल, राजेश कुमार, विनोद कुमार, विवेक कुमार, दिनेश कुमार, संदीप कुमार, सीमा गोयल, गोपाल दास, नरेन्द्र कुमार, सन्नी चहल, अश्वनी भाटिया, निशा कांबोज, निर्मलजीत, नरेश मीत, अश्वनी कांबोज, रमन बगा, बलिन्द्र कुमार, सोमपाल, विनीत सैनी, रमन सैनी, संगीता, मीना, बिट्टू सिंह, आशीष सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।