सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत
नरवाना, 6 जून (निस)
हिसार-राजगढ़ नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में सेना के जवान नरवाना के पास गांव डूमरखां निवासी मनु की मौत हो गई। देर शाम को जवान का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में उचाना के नायब तहसीलदार सुरेश कुमार, नरवाना सदर एसएचओ पूर्णदास, सेना की तरफ से नायब सूबेदार प्रवीण के अलावा ग्रामीण शामिल हुए। आर-31 बटालियन की टुकड़ी ने शस्त्र सलामी देकर मनु को अंतिम विदाई दी। नरवाना क्षेत्र के डूमरखां गांव का 31 वर्षीय मनु 6 दिव्य ब्रिगेड में तैनात था और वर्तमान में उनकी ड्यूटी रायवाला, हरिद्वार (उत्तराखंड) में थी। कई दिनों से मनु छुट्टी पर आया हुआ था और बुधवार को परिवार के साथ सालासर गया हुआ था। शुक्रवार को मनु परिवार के सदस्यों के साथ ब्रेजा गाड़ी में वापस लौट रहा था। हिसार-राजगढ़ रोड पर भिवानी जिले के सिवानी मंडी के नजदीक गैंडावास आते ही एक ट्रैवलर गाड़ी में मनु की ब्रेजा गाड़ी जा घुसी। इसमें मनु की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मनु की पत्नी, साला और दो बच्चे भी घायल हो गए, जिन्हें हिसार के एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।