Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सड़क खुलवाने के लिए प्रशासन से लगाई गुहार

फतेहाबाद (हप्र) गांव भिरडाना की गौशाला से होकर भूथनकलां, भुथनखुर्द की ओर जाने वाली सड़क 3 दिनों से बंद है। दो बार सदर एसएचओ कुलदीप सिंह सड़क को खुलवाकर गए, परंतु उनके जाने के तुरंत बाद फिर सड़क को बंद...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना में ग्रिल लगाकर रोकी गई सड़क। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद (हप्र)

गांव भिरडाना की गौशाला से होकर भूथनकलां, भुथनखुर्द की ओर जाने वाली सड़क 3 दिनों से बंद है। दो बार सदर एसएचओ कुलदीप सिंह सड़क को खुलवाकर गए, परंतु उनके जाने के तुरंत बाद फिर सड़क को बंद कर दिया गया, जिससे तीनों गांवों में आवाजाही बंद हो गई। ग्राम पंचायतों ने प्रशासन को पत्र लिखकर सड़क मार्ग खुलवाने की गुहार लगाई है। भिरडाना की सरपंच परमजीत कौर, भूथनखुर्द की सरपंच सुमन लांबा और भूथनकलां से सरपंच राजकुमार बैनिवाल, गौशाला समिति भिरडाना, बाबा ब्रहमचारी वेलफेयर सोसायटी ने लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को पत्र लिखकर कहा कि लगभग 31 साल से चल रही इस सड़क को अचानक से बंद किए जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है, इसलिए इसे जल्द खुलवाया जाए।

Advertisement

Advertisement
×