जगाधरी, 1 अप्रैल (हप्र)थाना बूडिया की टीम ने लड़ाई-झगड़ा कर अवैध देसी पिस्टल से फायर करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रबंधक नर सिंह ने बताया कि गांव जयरामपुर निवासी नितिन ने शिकायत दर्ज करवाई कि 22 मार्च को वह अपने पिता के साथ घर पर मौजूद था। इसी दौरान आरोपी संजीव उर्फ सचिन निवासी खदरी अपने साथियों के साथ उसके घर पर आया और गालियां देने लगा। आरोप है कि उसके साथ आये लोगों ने घर पर पत्थर बरसाये। थोड़ी देर बाद आरोपी संजीव कुमार ने अवैध देशी पिस्तौल से उनके घर पर फायर किया।इस शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। उप निरीक्षक जसविंदर सिंह की टीम ने इस मामले में एक और आरोपी सौरभ कुमार निवासी गांव सनौली जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता की जांच कर रही है इस मामले में आरोपी संजीव कुमार उर्फ सचिन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।