शाहाबाद मारकंडा (निस) : विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित गीता विद्या मंदिर में सोमवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव में वीर शिवाजी के जीवन पर नृत्य व लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। इसके अलावा सुनो गौर से दुनिया वालो पर नृत्य, अहिल्याबाई के जीवन पर लघु नाटिका से बच्चों ने सबका दिल जीत लिया। , मेरा जूता है जापानी पर नृत्य, बिरसा मुंडा के जीवन पर लघु नाटिका, हरियाणवी नृत्य, रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर लघु नाटिका, देश मेरा रंगीला नृत्य, वंदे मातरम पर विद्यालय के कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों लगभग सभी विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षाविद एवं समाज सेविका वीना अग्रवाल, धर्मपाल सिंगला पंचकूला, स्टाल्वर्ट इंडस्ट्री से संदीप गर्ग और विद्यालय के प्रान्त प्रतिनिधि चेतराम शर्मा, नगर पालिका प्रधान गुलशन क्वात्रा, बीईओ आरएस आहूजा, महालक्ष्मी मोटर्स के विजय कुमार गर्ग, अध्यक्ष आशुतोष गर्ग, प्रबंधक अमित अग्रवाल मौजूद थे। विद्यालय के सत्र (2023 -24) के कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों जसप्रीत कौर, ऋषभ, नोमित, देव, कार्तिक, निशिका, पलक, मनप्रीत, करण कश्यप, प्रियांशु को बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए सम्मानित किया गया। वीणा अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी देश को उन्नति के पथ पर ले जाने के लिए तीन लोगों का सहयोग आवश्यक है, वे तीन लोग माता-पिता और गुरु हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को मेहनत करना सीखना होगा। उन्हें अच्छे संस्कार देने होंगे। बच्चों को अपने स्वयं के आचरण से सीखना होगा। शिक्षा को व्यवसाय न बनकर सेवा कार्य रूप में करना चाहिए।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×