Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सर्वजातीय पंचायत में ईडी के खिलाफ फूटा गुस्सा

पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्क र को हिरासत में लेने का मामला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
समालखा में रविवार को आयोजित सर्वजातीय सामाजिक पंचायत में हिस्सा लेते गणमान्य। -निस
Advertisement

विनोद लाहोट/निस

समालखा,11 मई

Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर की गिरफ्तारी के वारयल वीडियो में ईडी अधिकारियों के

कथित अमानवीय व्यवहार से आक्रोशित गुर्जर समाज ने रविवार को समालखा में सर्वजातीय सामाजिक पंचायत का आयोजन किया। पंचायत में कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर पंचायत में प्रस्ताव पारित  किया गया।

पंचायत ने केंद्र सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए ऐलान किया कि समय अवधि में ईडी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो महापंचायत बुलाकर संघर्ष का ऐलान किया जाएगा। पंचायत में एडवोकेट सतपाल ने पीएम व राष्ट्रपति के नाम दिए जाने वाले ज्ञापन

पढ़कर सुनाया वहीं रविवार को छुट्टी होने की वजह से एसडीएम के मार्फत ज्ञापन देने के लिए 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया।

समालखा के उत्सव गार्डन में सर्वजातीय सामाजिक पंचायत की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय गुर्जर समन्वय समिति के अध्यक्ष अनन्त राम तंवर ने कहा कि ईडी अधिकारियों द्वारा पहले पूर्व विधायक छौक्कर के साथ कथित अमानवीय व्यवहार और फिर वीडियो वायरल कर अपमानित करना घोर निंदनीय है।

उन्होंने वीडियो वायरल करने को सरकार की साजिश बताते हुए इसे गुर्जर समाज का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि धर्म सिंह छौक्कर दो बार विधायक रह चुके हैं। वह कांग्रेस के ही नहीं समाज के भी सम्मानित नेता हैं। गुर्जर समाज इस अपमान को सहन नहीं करेगा।

पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म सिंह छौक्कर पर जो आरोप हैं वह उसका समर्थन नहीं करते लेकिन गिरफ्तारी का वीडियो वायरल करने व ईडी अधिकारी का व्यवहार निंदनीय है। वह इस लड़ाई में समाज के साथ हैं।

कई संगठनों से मिला सहयोग का आश्वासन

भारतीय वीर गुर्जर महासभा के अध्यक्ष सोनू गुर्जर मिलकपुर, राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना के प्रधान रविन्द्र कुमार, पट्टीकल्याणा के सरंपच मुकेश पहलवान, समालखा सब्जी मंडी एशोसियेशन के प्रधान संजय बैनीवाल, जय सिंह प्रधान, कांग्रेस नेता धर्मबीर छौक्कर, अनिल छौक्कर, कुणाल छौक्कर, दलित नेता कृष्ण नौल्था व रविदास समाज कल्याण सभा की ओर से सतपाल दहिया ने पूर्व विधायक को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन मे सहयोग का आश्वासन दिया।

Advertisement
×