ओवरलोड डंपर ने छीन ली तीन बेटियों की मां की जिंदगी
बराड़ा, 21 मई (निस)
बराड़ा अनाज मंडी के पास सोमवार सुबह एक ओवरलोड डंपर की टक्कर से रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाली महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान गांव थंबड़ निवासी शशि बाला के रूप में हुई है, जो तीन बेटियों की मां थी। चार साल पहले पति सतपाल की मौत के बाद शशि बाला ही परिवार का एकमात्र सहारा थी।
जानकारी के अनुसार, शशि बाला रोजाना की तरह सुबह करीब 7 बजे अंबाला रेलवे स्टेशन जाने के लिए अपने घर से निकली थी। जब वह अनाज मंडी के गेट नंबर-3 के पास पहुंची, तो दौसड़का की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक डंपर ने सामने से आकर शशि बाला की एक्टिवा को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद शशि बाला सड़क पर गिर पड़ी, और डंपर का अगला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। महिला बुरी तरह से कुचली गई, जबकि डंपर भी सड़क किनारे नाले में पलट गया। गंभीर रूप से घायल शशि बाला को तुरंत एंबुलेंस से एमएमयू अस्पताल मुलाना पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डंफर चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।