भारत को कराटे में अलीशा चौधरी ने ब्रॉन्ज दिलाकर रचा इतिहास
कैथल, 24 मई (हप्र)
जिले के गांव मोहना की बेटी अलीशा चौधरी ने उज़्बेकिस्तान में 21 से 25 मई तक आयोजित एशियन कराटे चैंपियनशिप में भारत की महिला कराटे टीम में खेलते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
अलीशा ने कराटे प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से 6 महिला और
6 पुरुष खिलाड़ियों की टीम ने भाग लिया।
लीजेंड कराटे क्लब पूंडरी की कोच विकास ढलवाल ने जानकारी दी कि क्लब की खिलाड़ी अलीशा ने 55 किलो भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
उन्होंने कोरिया, थाईलैंड और कजाकिस्तान की खिलाड़ियों को हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। यह उपलब्धि इसलिए खास है, क्योंकि यह कराटे की एशियाई चैंपियनशिप में भारत की ओर से किसी महिला खिलाड़ी द्वारा जीता गया पहला ब्रॉन्ज मेडल है। यह खिलाड़ी पिछले 10 वर्षों से लीजेंड कराटे क्लब पूंडरी में कठिन प्रशिक्षण ले रही है। इससे पहले वह चार बार यूनिवर्सिटी गेम्स में, पांच बार नेशनल चैंपियनशिप में और दो बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी है। पूंडरी लौटने पर खिलाड़ी का भव्य स्वागत किया जाएगा। अलीशा चौधरी इस समय बीएसई स्पोर्ट्स लवली विश्वविद्यालय, पंजाब से कर रही है।