‘बरसाती पानी के निकासी की तैयारियों में जुटा प्रशासन’
पिहोवा, 28 मई (निस)
उपमंडल अधिकारी नागरिक कपिल कुमार ने कहा कि मानसून के आने से पहले उपमंडल में जलभराव और बाढ़ से निपटने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही हैं। सम्बंधित विभागों के अधिकारी मानसून आने से पहले नालों की सफाई तथा जल निकासी का कार्य करवाने के कार्यों में जुट चुके हैं। एसडीएम कपिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मानसून से पूर्व नालों की सफाई व जल निकासी प्रबंधन करने को लेकर अपडेट रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नालों की सफाई व्यवस्था का कार्य लगातार करवाया जा रहा है। बारिश में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी विभागाध्यक्ष समन्वय के साथ कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर जल प्रबंधन कार्य को तेजी से किया जाए। उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों में जल निकासी के लिए चैंबर निर्माण आदि कार्य और नालों की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए।
रेहड़ी फड़ी वालों पर कसा जाएगा शिकंजा
कपिल कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सड़क पर लगे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगरपालिका सचिव व पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं। सड़क पर लगे अतिक्रमण के कारण आमजन को परेशानी आने के साथ-साथ यातायात बाधित होता है। इन सबको मद्देनजर रखते हुए सभी रेहड़ी फड़ी वाले दुकानदारों को आदेश दिए कि वे सरकार द्वारा जारी आदेशों की पालना करें। यदि कोई दुकानदार आदेशों की अवहेलना करता पाया गया तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।