एडीसी ने बढ़ाया जाट हाई स्कूल सोसाइटी का 83 लाख रुपये राजस्व
कैथल, 3 जून (हप्र)
एडीसी दीपक बाबूलाल करवा के प्रशासक रहते हुए जाट हाई स्कूल सोसाइटी की कई बड़ी उपलब्धियां रहीं। इसमें संस्थान के राजस्व में 83 लाख रुपये की बढ़ोतरी सहित कई उपलब्धियां शामिल हैं।
संस्थान में कार्यभार सौंपते समय अपने संबोधन में एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि उनके छह माह के कार्यकाल के दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। संस्थान को बुजुर्गों ने मेहनत करके यहां पहुंचाया। उन्हें खुशी है कि शिक्षण संस्थान में सेवा का अवसर मिला। इस दौरान कुछ चुनौतियां भी आईं, लेकिन संस्थान हित में कड़े फैसले लिए। उन्होंने बताया कि प्रतिमाह 38 लाख रुपये की राशि का वेतन व अन्य खर्च के बावजूद संस्था के राजस्व में 83 लाख रुपये की वृद्धि हुई है। संस्था के चुनाव के दौरान डिफाल्टर ऋणियों से विभिन्न माध्यमों से राजस्व की प्राप्ति हुई। कई सरकारी विभागों को भी राजस्व की प्राप्ति हुई। इसमें शहरी निकाय विभाग 1,44,178 रुपये की राशि की रिकवरी हुई। वहीं बिजली विभाग में 7,07,391 रुपये, पैक्स के ऋणियों से 18,40,900 रुपये की रिकवरी हुई है।
इसके अतिरिक्त चुनाव सहित संस्था के अन्य सभी कार्यों को सुचारू रूप से पूर्ण करवाया और शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाते हुए संस्था का कार्यभार दो जून 2025 को नई कार्यकारिणी को सौंप दिया। संस्था पदाधिकारियों ने भी एडीसी दीपक बाबू लाल करवा की कार्यशैली की सराहना की।