पानीपत की गंगा राम काॅलोनी में हत्या का आरोपी गिरफ्तार
पानीपत, 3 मई (हप्र)
सीआईए वन पुलिस टीम ने गंगाराम कॉलोनी में कमरे पर युवक की ईंट मारकर व गला दबाकर हत्या करने के आरोपी को शुक्रवार देर शाम को हरिनगर सैनी कॉलोनी से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अरेंद्र निवासी गिढया रंगीन सहजानपुर यूपी के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी एसआई संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अरेंद्र ने मनीष की हत्या करना स्वीकारा है। आरोपी ने बताया कि मनीष और वह काबड़ी रोड पर फैक्टरी में करीब 5 साल से एक साथ काम कर रहे थे। फैक्टरी में मनीष उसका मजदूरी का पूरा हिसाब नहीं करवा रहा था। इसको लेकर वह मनीष से रंजिश रखने लगा। 30 अप्रैल की रात वह मनीष के कमरे पर गया, जहां दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। शराब पीने के दौरान उसने मनीष को मजदूरी का हिसाब करवाने की बात की तो मनीष गाली-गलौच करने लगा। दोनों का झगड़ा हो गया तो आरोपी अरेंद्र ने पास में पड़ी ईंट उठाकर मनीष के माथे पर मारी और उसी के बनियान से गला दबाकर हत्या कर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। थाना पुराना औद्योगिक में संजय निवासी सुहागपुर हरदोई यूपी व हाल किरायेदार कच्चा कैंप पानीपत की शिकायत पर केस दर्ज किया है।