नारायणा नहर पुल के पास युवक पर नुकीले सुए से हमला
समालखा, 20 मई (निस)
थाना समालखा के गांव नारायणा में नहर पुल के पास नेस्ले कंपनी में काम करने वाले एक युवक पर गांव के ही कुछ युवकों ने तेजधार हथियार व सुए से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने गांव नारायणा के तीन युवकों को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में नारायणा निवासी सुशील ने बताया कि वह नेस्ले कम्पनी में कार्य करता है। रविवार को शाम करीब 7.30 बजे अपनी मोटरसाइकिल पर घर जा रहा था। उसके साथ दोस्त अक्षय भी था। जब वे नरायणा नहर पुल के पास पहुंचे तो गांव नारायणा के आर्यन, सुमित, आशीष व अन्य लड़का उनकी मोटरसाइकिल के आगे रास्ता रोककर खड़े हो गये। आरोप है कि उन्होंने उसे पकड़कर बाइक से नीचे गिरा दिया और लात घूसों से मारपीट की। इसी दौरान आर्यन, सुमित व आशीष ने उस पर तेजधार व नुकीले सुए से कमर, होंठ व सिर पर कई वार किये। गांव वालों ने उसे बेहोशी की हालत में उठाकर सामान्य अस्पताल में दाखिल कराया। सुनील ने बताया कि इससे पहले भी आर्यन ने उसे मारपीट व जान से मारने की धमकी दी थी।