Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

तेजधार हथियारों से हमला कर युवक की हत्या

A young man was killed by attacking him with sharp weapons
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
अबोहर (निस): सब तहसील सीतो गुन्नों में रंजिश के चलते कुछ युवकों ने एक युवक की हत्या कर दी। बदमाशों ने तेजधार हथियारों से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया जिसे उपचार के लिए बठिंडा ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। थाना बहाववाला की पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया गया है।जानकारी के अनुसार करीब 35 वर्षीय भारत रतन पुत्र राधेश्याम जो कि खेतीबाड़ी का काम करता था, उसके पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि उसकी गांव के ही कुछ युवकों से पुरानी रंजिश थी। कल दोपहर करीब तीन बजे जब भारत किसी काम से गांव बिशनपुरा जा रहा था तो कुछ युवकों ने उसे घेरकर तेजधार हथियारों से उसे घायल कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर डाक्टरों ने उसके शरीर पर गहरे जख्मों को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद फरीदकोट रैफर कर दिया लेकिन परिजन उसे उसे बठिंडा ले जा रहे थे तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

इधर मामले की जांच कर रहे थाना बहाववाला के प्रभारी दविन्द्र सिंह ने बताया कि कल दोपहर उन्हें लड़ाई झगड़े की सूचना मिली थी और आज उसकी मौत हो जाने की रिपोर्ट मिली है। मृतक लडक़े के परिजनों के बयानों पर आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। उन्होंनें बताया कि उक्त मृतक युवक और उस पर हमला करने वाले युवकों पर पहले ही आपसी लड़ाई झगड़े के मामले दर्ज हैं। जिसकी जांच की जा रही है। वहीं परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
×