घरौंडा में मोड़ काटते वक्त पलटा ट्रक-ट्राला, सड़क पर बिखरी धान की बोरियां
घरौंडा, 18 फरवरी (निस)
घरौंडा में गढ़ी मुल्तान के पास मोड काटते वक्त संतुलन बिगड़ने से एक ट्रक-ट्राला पलट गया। ट्रक-ट्राला में धान की बोरियां लदी हुई थीं। सारी बोरियां सड़क पर बिखर गई। गनीमत रही कि ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई। हादसे की वजह से राइस मिल की तरफ जाने वाला रास्ता ब्लॉक हो गया, जिससे राइस मिल की तरफ जाने वाले अन्य ट्रकों को भी कई घटों तक इंतजार करना पड़ा। बाद में हाइड्रा क्रेन की मदद से ट्रक-ट्राला को सीधा करवाया गया और धान की बोरियों को ट्रैक्टर-ट्राली में लाद कर मिल तक पहुंचाया गया। मंगलवार को ट्राला ड्राइवर लोकेश धान से लदी गाड़ी को लेकर राजस्थान से घरौंडा पहुंचा था।
गढ़ी मुल्तान गांव के पास ट्राला राइस मिल की तरफ मुड़ रहा था। मोड़ करीब 145 डिग्री का है। घरौंडा से राइस मिल की तरफ जैसे ही ट्राला ड्राइवर ने मोड़ काटना शुरू किया तो वहां पर बने गड्ढे की वजह से ट्राले का संतुलन बिगड़ गया और ट्राला पलट गया। धान की बोरियां मोड़ पर ही बिखर गई। ड्राइवर लोकेश ने बताया कि घटना सुबह करीब छह बजे हुई थी और मोड़ काटने के दौरान ही संतुलन बिगड़ा था। ट्रक के कैबिन और बॉडी को करीब डेढ़ लाख का नुकसान पहुंचा है। लोकेश ने बताया कि हाइड्रा क्रेन को बुलाया गया, जिसने ट्रक-ट्राला को सीधा किया है।
राइस मिल मालिक को हादसे की जानकारी दे दी गई थी। ट्राले की बोरियों को ट्रैक्टर-ट्राली में लाद कर राइस मिल में भेज दिया गया है।