Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लल्हाड़ी कलां में 7 एकड़ में बनेगा आधुनिक स्टेडियम

छछरौली, 20 मई (निस) खेल प्राधिकरण ने गांव लल्हाड़ी कलां में स्टेडियम के निर्माण को मंजूरी दी है, जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। हरियाणा खेल विभाग के निदेशक संजीव वर्मा लल्हाड़ीकलां से ताल्लुक रखते हैं। जल्दी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

छछरौली, 20 मई (निस)

खेल प्राधिकरण ने गांव लल्हाड़ी कलां में स्टेडियम के निर्माण को मंजूरी दी है, जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। हरियाणा खेल विभाग के निदेशक संजीव वर्मा लल्हाड़ीकलां से ताल्लुक रखते हैं। जल्दी ही स्टेडियम का काम शुरू होने की उम्मीद है। पंचायत की तरफ से 7 एकड़ जमीन दी गई है। सरपंच प्रदीप कुमार लल्हाड़ी कलां, सरपंच मुस्तकीम खान मानकपुर, ठेकेदार जंगशेर, जाहिद खान का कहना है कि सरकार की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल स्टेडियमों का निर्माण करवाया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के जेई राजेंद्र सिंह ने बताया कि स्टेडियम बनाने के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि पीडब्ल्यूडी के खाते में पहुंच चुकी है। पीडब्ल्यूडी ने गांव में पहुंचकर जमीन का सर्वे किया। सर्वे के बाद रिपोर्ट खेल विभाग को भेज दी गई है। विभाग की तरफ से स्टेडियम व अन्य सुविधाओं की लिस्ट आते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों के युवाओं को खेलों के अभ्यास के लिए छछरौली या यमुनानगर जाना पड़ता है। लल्हाड़ीकलां में स्टेडियम बनने से यहां क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, जिमनास्टिक बैडमिंटन टेबल टेनिस समेत अन्य सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

Advertisement

इन गांवों को होगा फायदा

स्टेडियम से मानकपुर, जोगीवाड़ा, पिरथीपुर, सलेमपुर कोही, नगली, राजपुर, गढ़वाली, गोराबनी, रंजीतपुर, भगवानपुर, धनोरा, कोट कलसिया, डारपुर, जाटांवाला, फकीर माजरा, ढाकवाला, सिपियांवाला, खानूवाला, लेदी, डमौली, दादूपुर सैनी, भमनोली समेत 20 किलोमीटर तक के दर्जनों गांवों के युवाओं को फायदा होगा।

Advertisement
×