गांव शेखपुरा खालसा में 9वीं कक्षा के छात्र ने लगाया फंदा
घरौंडा, 18 फरवरी (निस)
घरौंडा के गांव शेखपुरा खालसा में 9वीं कक्षा के छात्र ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घर वालों ने इकलौते बेटे को फंदे से लटके देखा तो आनन फानन में उसे फंदे से उतारा और घरौंडा के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। मृतक की पहचान 18 वर्षीय स्माइल पुत्र जगबीर के रूप में हुई है। मृतक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, जिसके चलते उसने सुसाइड जैसा कदम उठा लिया। मृतक के पिता जगबीर ने पुलिस को बताया है कि वह आज रिफाइनरी गया हुआ था। वह घर लौटा तो कमरे का दरवाजा बंद था। उन्होंने दरवाजा तोड़ा और कमरे के अंदर गये तो सामने इकलौते बेटे को लटके हुए पाया। मृतक के पड़ोसी गिरवर ने बताया कि स्माइल नौवीं कक्षा में पढ़ता था और पढ़ने में भी काफी होशियार था।
वह पिछले साल बीमार हो गया था, जिस कारण वह स्कूल में भी नहीं जा पाया था। उसी के बाद से ही ठीक नहीं हो पा रहा था। स्माइल की दो बहनें भी हैं। स्माइल ने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल पाया है।
इतना जरूर है कि वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। घटना की सूचना के बाद घरौंडा थाना के एएसआई रमेश कुमार अस्पताल में पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के मोर्चरी में रखवा दिया है।