महिला को जहर देने के आरोप में सास, देवर और देवरानी पर केस दर्ज
कलायत, 2 जून (निस)
कलायत के गांव दुब्बल में एक महिला को जहर देकर मारने के आरोप में उसकी सास, देवर और देवरानी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मृतक मनू का मायका जींद जिला के कालवन गांव में है और उसकी शादी 15 वर्ष पूर्व दुब्बल गांव के राकेश के साथ हुई थी। मृतका के भाई विजेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है।
मनू के भाई विजेंद्र द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, शादी के बाद से ही सास बेदो देवी, देवर रामकेश और देवरानी सीमा उसकी बहन और बहनोई को परेशान कर रहे थे। करीब 10 महीने पहले नेट हाउस विवाद के चलते राकेश ने आत्महत्या कर ली थी। राकेश की मौत के बाद भी सास, देवर और देवरानी (जो रेलवे पुलिस में कार्यरत हैं) ने मनू को परेशान करना जारी रखा।
कई पंचायतों के बावजूद मामला नहीं सुलझा। 1 जून को मनू की तबियत बिगड़ने पर उसे कैथल के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने अपने भाई को बताया कि सास और देवर ने उसे बातों में उलझाकर जहर पिला दिया। सोमवार सुबह मनू की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।