रामरतन हत्या मामले में नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र (हप्र) :
जिला पुलिस ने किरमच गांव में झगड़े के दौरान गंभीर चोट से हुई रामरतन हत्या मामले के नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल मार्ग-निर्देशन में थाना केयूके पुलिस की टीम ने झगड़े में हुई रामरतन की हत्या मामले मे आरोपी मोहित उर्फ़ संदीप, रामकुमार उर्फ़ काला, आर्यन व एक नाबालिग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए थाना केयूके प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस को दी अपनी शिकायत में कर्ण वासी किरमच जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह पढाई करता है। उनके गांव में पब्लिक का मनोरंजन करने के लिए साईकिल सर्कस करने वाला आया हुआ है। 29 मई की रात समय करीब 10 बजे वह राम रतन व पूर्ण सिंह के साथ साईकिल सर्कस देखने के लिए गया था। वहां पर कुछ लडकों ने शराब के नशे में उनके साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। जब उन्होंने उनका विरोध किया तो उन सबने उनके ऊपर लोहे की रॉड व ईंट से हमला कर दिया। हमले की वजह से राम रतन को काफी चोटें आई। घायल राम रतन को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाॅक्टर ने राम रतन को मृत घोषित कर दिया।