Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का 34वां दीक्षांत समारोह 18 को

2959 यूजी व पीजी विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री, सीएम नायब सैनी होंगे मुख्यातिथि
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 14 फरवरी (हप्र)

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 18 फरवरी को होने वाले 34वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। हरियाणा के राज्यपाल एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

Advertisement

समारोह में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, इसरो के प्रतिष्ठित अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. एस सोमनाथ तथा कुरुक्षेत्र के लोकप्रिय सांसद नवीन जिंदल बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि 34वें दीक्षांत समारोह में कुवि कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय सीएम नायब सैनी तथा डॉ. एस सोमनाथ को मानद उपाधि देंगे। केयू डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि 34वें दीक्षांत समारोह में सभी अधिष्ठाता, कोर्ट के सदस्य, शैक्षणिक एवं कार्यकारिणी परिषद के सदस्य मंच पर होंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि समारोह में 2959 यूजी, पीजी विद्यार्थियों को डिग्री तथा 205 पीएचडी धारकों को उपाधि तथा 96 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल तथा मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। समारोह में यूजी के 1186 तथा पीजी के 1773 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। वहीं पीएचडी तथा गोल्ड मेडल विद्यार्थियों को मंच पर ही उपाधि एवं डिग्री प्रदान की जाएगी। केयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि विद्यार्थी जिन्होंने सत्र 2023-24 में अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है, वे पंजीकरण के लिए 16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी कुवि की वेबसाइट पर जाकर कोनवोकेशन 2025 लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन पंजीकरण भी करवा सकते हैं।

लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि 34वें दीक्षांत समारोह को सफलतम बनाने के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों द्वारा 17 फरवरी 2025 को होने वाली रिहर्सल में भाग लेना अनिवार्य है यदि पंजीकृत विद्यार्थी इस रिहर्सल में भाग नहीं लेगा तो उसे 18 फरवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

समारोह के लिए ड्रेस कोड जारी

परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि समारोह में विद्यार्थियों के लिए सफेद कुर्ता, कमीज, सफेद ट्राउजर, सफेद धोती, पायजामा, सिख होने पर सफेद पगड़ी का ड्रेस कोड जारी किया गया है। वहीं छात्राएं क्रीम साड़ी या सफेद रंग की ड्रेस पहनेंगी।

Advertisement
×