ढाई किलोग्राम अफीम के साथ 2 युवक गिरफ्तार
पिपली (कुरुक्षेत्र), 6 जून (निस)
नशीला पदार्थ रखने के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी यूपी के बरेली निवासी विनीत कुमार व राजकुमार हैं, उनके कब्जे से लगभग ढाई किलोग्राम अफीम बरामद हुई है। नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोप में करनाल के जोहर माजरा निवासी तलविन्द्र सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, एंटी नारकोटिक सैल के प्रभारी सुरेंदर पाल के मुताबिक पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि विनीत कुमार और उसका साथी अफीम, हेरोईन बेचने का काम करते हैं। दोनों बरेली से बस से कुरुक्षेत्र एरिया में नशीला पदार्थ बेचने आएंगे। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पैराकीट पिपली बस अड्डे के पास पहुंचकर निगरानी रखनी शुरू कर दी। मौके पर राजपत्रित अधिकारी डीएसपी रणधीर सिंह को बुलाया गया। कुछ देर बाद पुलिस को दो युवक पैराकीट बस अड्डे के पास बैग लिए खड़े दिखाई दिए।
पुलिस टीम ने शक के आधार पर दोनों को काबू किया और जब उनसे पूछा तो जानकारी सही मिली। पुलिस द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 2 किलोग्राम 640 ग्राम अफीम बरामद हुई।