बंैक से धोखाधड़ी करने के 2 और आरोपी काबू
शाहाबाद मारकंडा (निस) :
पुलिस थाना शाहाबाद की टीम ने बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी अंकित निवासी छप्पर जिला सहारनपुर यूपी व दिव्यांशु निवासी गागौर जिला शामली यूपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 अक्टूबर को थाना शाहाबाद पुलिस को भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड शाखा के ब्रांच मैनेजर तरसेम सिंह ने शिकायत दी थी कि उनका बैंक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में महिलाओं को लोन देकर उनको सहायता प्रदान करता है और फील्ड ऑफिसर महिलाओं को लोन देने व उनकी किस्तों के कलेक्शन का कार्य करते हैं। कुछ समय से उनको शिकायत मिल रही थी कि बैंक कर्मचारी महिलाओं से किस्त लेकर बैंक में जमा नहीं करते। जब मौके पर जाकर जानकारी ली तो उनको पता चला कि कुछ कर्मचारियों ने महिलाओं से करीब 2 लाख 30 हजार रुपए नकद ले रखे हैं और जमा नहीं करवाए। शिकायत पर थाना शाहाबाद में मामला दर्ज करके जांच की। 16 मई को पुलिस ने बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के आरोपी सदीक निवासी सुभरी जिला शामली यूपी को गिरफ्तार कर लिया था। थाना शाहाबाद के अंतर्गत हूडा पुलिस चौकी प्रभारी पीएसआई अंकित, सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार, सिपाही मोहित व होमगार्ड कवरपाल की टीम ने आरोपी अंकित निवासी छप्पर, सहारनपुर व दिव्यांशु निवासी गागौर जिला शामली यूपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 20 हजार रूपए बरामद किए गए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश करके 1 दिन के रिमांड पर लिया गया।