1. 23 लाख के गबन के आरोप में सेवानिवृत्त उपमंडल अधिकारी गिरफ़्तार
कैथल, 4 जून (हप्र)
पूंडरी में एसीबी अंबाला ने भ्रष्टाचार के आरोप में एक गिरफ़्तारी की है। जानकारी अनुसार एसीबी अम्बाला ने भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी सुन्दर लाल (सेवानिवृत्त) उपमंडल अधिकारी पंचायती राज पूंडरी को बुधवार को गिरफ्तार कर कैथल कोर्ट में पेश कर जिला जेल कैथल भेज दिया है। शिकायतकर्ता की ओर से एसीबी अंबाला को दी गई शिकायत के आधार पर एसीबी अम्बाला द्वारा जांच अमल में लाई गई। आरोप था कि आरोपी सुन्दर लाल सेवानिवृत्त उपमंडल अधिकारी पंचायती राज पूंडरी, जिला कैथल ने साकरा में उसकी नियुक्ति न होते हुए भी ब्राह्मण धर्मशाला साकरा जिला कैथल में करवाये जा रहे रंग-रोगन कार्य करने के फर्जी बिल तैयार करके एक लाख 23 हजार 578 रुपये की राशि का गबन करके सरकार को वित्तीय हानि पहुंचाई। इस संबंध में अभियोग भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अम्बाला ने दर्ज किया था।