ठेकेदार से सवा करोड़ की धोखाधड़ी
नरवाना, 6 जून (निस)
ठेकेदार के साथ सवा करोड़ की धोखाधड़ी में पुलिस ने हिसार के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नरवाना के मॉडल टाउन निवासी रिपन गर्ग, उनके भाई मोहित गर्ग और मां शशिबाला ने कहा कि उन्होंने सत्यनारायण गुप्ता ठेकेदारी फर्म, हिसार में प्रवीण गुप्ता, अमन गुप्ता और अंकित गुप्ता के साथ ठेकेदारी का काम करने के लिए इकरारनामा किया था। इकरारनामे के तहत रिपन गर्ग और मोहित गर्ग द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के हांसी, सफीदों और कुम्भा, कुतुबपुर, पुट्ठी सामण, खरकड़ा के काम पूरा करना तय हुआ था बाद में प्रवीण गुप्ता ने यह काम करने में असमर्थता जाहिर कर दी। रिपन ने कहा कि उनके पास इस काम को करने का तजुर्बा था, इसलिए तय हुआ कि इस काम में जो भी प्रॉफिट होगा, उसका आधा हिस्सा पीड़ितों को मिलेगा। 22-23 सितंबर 2024 को ठेकेदारी के काम का हिसाब हुआ। रिपन गर्ग के हिस्से में 42 लाख और मोहित गर्ग के हिस्से में 30 लाख रुपए का लाभ आया। हिस्सेदार प्रवीण गुप्ता ने शपथ पत्र लिखकर दिया और इसके दो चेक 42 लाख और 30 लाख रुपए के दे दिए। इसी प्रकार 30 नवंबर 2022 को शशीबाला से आरोपियों ने 40 लाख रुपए का लोन 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर हासिल किया और इस रकम की अदायगी के लिए 50 लाख रुपए का एक चेक दिया। बैंक ने रिपोर्ट दी कि खाताधारकों ने अपना बैंक खाता ब्लॉक कर दिया है। इस प्रकार तीनों चेक बाउंस हो गए।