‘गिंदी’ को जिंदा नहर में फेंका था या पहले ही हो चुकी थी मौत
बीबीएन ,18 अप्रैल (निस )
नशे की हालत में अपने साथी को नहर में फेंकने के आरोपी को पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं दूसरी तरफ शव को मोरिंडा पंजाब से लाकर पुलिस उसका पोस्टमार्टम शिमला में फारेंसिक एक्सपर्ट से करवा रही है। पता लगाया जाएगा कि आरोपी ने युवक गुरविंद्र सिंह ‘गिंदी’ को जिंदा नहर में फेंक दिया था या फिर किसी नशे की ओवरडोज से उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी राजन सिंह राजा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
15 अप्रैल के दिन राजन सिंह राजा निवासी आनंदपुर पंजाब व मलपुर बद्दी निवासी गुरविंद्र सिंह गिंदी पांच बजे खाना खाने के बाद कहीं बाहर चले गए थे और उसके बाद से वह फरार चल रहे थे। इस मामले में पुलिस को तीसरे दिन नहर में मोरिंडा पंजाब के पास गुरविंद्र सिंह ‘गिंदी’ का शव मिला था। मृतक के साथ गए राजा ने पुलिस को बताया है कि वह घबरा गया था और नशे की ओवरडोज से गुरविंद्र सिंह की हालत बहुत खराब थी और ऐसे में उसने घनौली के पास उसे नहर में फेंक दिया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृतक ‘गिंदी’ के शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं हैं। अब देखना यह है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व आरोपी की कहानी में कितनी सच्चाई है। पुलिस ने आरोपी को नालागढ़ अदालत में पेश किया और उसे चार दिन के रिमांड पर लिया है। अब उसे 21 अप्रैल को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने कहा कि आरोपी राजन सिंह को अदालत में पेश किया गया था, जिसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि मृतक का पोस्टमार्टम शिमला में करवाया जा रहा है।