दभोटा गांव में ठेके के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
बीबीएन, 29 मई (निस)
नालागढ़ उपमंडल के दभोटा गांव में शराब के ठेके को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। विश्व प्रसिद्ध कबड्डी स्टार और अर्जुन अवार्डी अजय ठाकुर के गांव में पिछले 30 वर्षों से कोई शराब ठेका नहीं रहा है। लेकिन हाल ही में सुक्खू सरकार द्वारा दभोटा में शराब का ठेका खोलने का निर्णय ग्रामीणों को अस्वीकार्य है। ग्रामीणों, विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं ने इस ठेके के खिलाफ पिछले 9 दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन किया है, जिसमें धरना, रैली और नारेबाजी शामिल है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि ठेका जल्द नहीं हटाया गया, तो वे भूख हड़ताल शुरू करेंगे। दभोटा गांव में शराब ठेका खुलने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को मिली, उन्होंने तुरंत इसका विरोध शुरू कर दिया। शुक्रवार को ठेका खुलने के बाद ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया, जिसके बाद नालागढ़ के एसडीएम राजकुमार, स्थानीय विधायक बावा हरदीप सिंह और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और ठेकेदार के बीच हुई बातचीत में प्रशासन ने आश्वासन दिया कि ठेका सोमवार को बंद कर दिया जाएगा और इसे किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा।