Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दवालु पुल पर मारुति कार दुर्घटना में दो की मौत, दो घायल

चंबा, 2 मई (निस) जिला चंबा के एनएच 154 ए पर स्थित गांव लाहड़ के साथ लगते दवालु पुल पर एक मारुति कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत एवं...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
logo symbolic
Advertisement

चंबा, 2 मई (निस)

जिला चंबा के एनएच 154 ए पर स्थित गांव लाहड़ के साथ लगते दवालु पुल पर एक मारुति कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत एवं अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisement

जानकारी के अनुसार मारुति कार एचपी 39 ए 7914 जो बनीखेत से लाहड़ की तरफ आ रही थी। कार को अमित कुमार उर्फ लक्की चला रहा था। जैसे ही गाड़ी पुल के पास पहुंची गाड़ी पूर्ण रूप से अनियंत्रित हो गई व कार सीधा मार्ग के साथ लगती गहरी खाई में जा गिरी। कार गिरने की असली वजह क्या रही, यह तो पुलिस जांच में ही साफ हो पाएगा किंतु उसमें सवार अन्य अशोक कुमार निवासी लाहड़, महेंद्र सिंह गांव त्रिठ्ठा देवराज गांव बैटणा सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों तथा पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया तथा चारों कार सवारों को सिविल हॉस्पिटल डलहौजी पंचायत जहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया तथा दो कि गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया।

वहीं दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों के हवाले कर दिया है। उधर मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि कार दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिनके परिजनों सूचना देने सहित उनका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए अन्य दो व्यक्ति मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में उपचाराधीन है।

Advertisement
×