‘ट्रिब्यून एजुकेशन एक्सपो-2025’ : करियर पर ध्यान दें, जिम्मेदार नागरिक बनें : धर्माणी
रविन्द्र वासन/निस
धर्मशाला, 31 मई
छात्रों को करियर मार्गदर्शन और शिक्षा के नए अवसरों से रूबरू कराने के उद्देश्य से शनिवार को कांगड़ा जिले के मटौर में ‘ट्रिब्यून एजुकेशन एक्सपो-2025 का भव्य आगाज हुआ। द ट्रिब्यून ट्रस्ट द्वारा आयोजित और अरनी यूनिवर्सिटी के सहयोग से प्रायोजित इस शैक्षणिक महाकुंभ में क्षेत्र के सैकड़ों छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पहले ही दिन छात्रों की उल्लेखनीय भागीदारी ने आयोजन को नयी ऊर्जा और उद्देश्य प्रदान किया। हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने ट्रिब्यून ट्रस्ट के अध्यक्ष एनएन वोहरा, ट्रिब्यून समूह की प्रधान संपादक ज्योति मल्होत्रा और ट्रिब्यून ट्रस्ट के महाप्रबंधक अमित शर्मा की मौजूदगी में एजु एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में तकनीकी शिक्षा मंत्री धर्माणी ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह चरित्र निर्माण और समाज सेवा का आधार है। उन्होंने छात्रों को जीवन भर सीखते रहने और मूल्य आधारित शिक्षा को अपनाने की प्रेरणा दी। हर वर्ष की तरह इस बार भी द ट्रिब्यून ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए छात्रों और शैक्षणिक संस्थानों को एक साझा मंच उपलब्ध कराया। बदलते दौर और रोजगार बाजार की आवश्यकताओं को देखते हुए यह एक्सपो छात्रों को न केवल दिशा दे रहा है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मज़बूती प्रदान कर रहा है।
मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले मेधावी छात्रों को मंच पर बुलाकर प्रमाण पत्र और उपहार भेंट किए, जिससे कार्यक्रम स्थल पर उत्साह और उमंग का माहौल बन गया। महाप्रबंधक अमित शर्मा ने कहा कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का सबसे प्रभावशाली उपकरण है। इस एक्सपो का उद्देश्य छात्रों को सही समय पर सही जानकारी देना है, ताकि वे अपने लिए सही करियर विकल्प चुन सकें। इस दौरान 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र देशभर की अग्रणी यूनिवर्सिटियों और संस्थानों से रूबरू हुए। उन्हें करियर काउंसलिंग, कोर्स चयन, स्कॉलरशिप योजनाओं और प्लेसमेंट की संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
इन संस्थानों की रही भागीदारी
एमिटी यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ (झंझेड़ी), ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, शूलिनी यूनिवर्सिटी, डीएवी यूनिवर्सिटी, अरनी यूनिवर्सिटी, श्री साई यूनिवर्सिटी, अभिलाषी यूनिवर्सिटी, आईसीएफएआई, लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी, एनआईईटी, इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, जीएनए यूनिवर्सिटी और एनएमआईएमएस चंडीगढ़।