Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘ट्रिब्यून एजुकेशन एक्सपो-2025’ : करियर पर ध्यान दें, जिम्मेदार नागरिक बनें : धर्माणी

हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री ने ट्रिब्यून ट्रस्ट के अध्यक्ष एनएन वोहरा, प्रधान संपादक ज्योति मल्होत्रा व महाप्रबंधक अमित शर्मा की मौजूदगी में किया उद्घाटन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी शनिवार को कांगड़ा के मटौर में आयोजित ‘ट्रिब्यून एजुकेशन एक्सपो-2025’ का उद्घाटन करते हुए। इस मौके पर ट्रिब्यून ट्रस्ट के अध्यक्ष एन. एन. वोहरा, प्रधान संपादक ज्योति मल्होत्रा और महाप्रबंधक अमित शर्मा भी उपस्थित थे। -कमलजीत
Advertisement

रविन्द्र वासन/निस

धर्मशाला, 31 मई

Advertisement

छात्रों को करियर मार्गदर्शन और शिक्षा के नए अवसरों से रूबरू कराने के उद्देश्य से शनिवार को कांगड़ा जिले के मटौर में ‘ट्रिब्यून एजुकेशन एक्सपो-2025 का भव्य आगाज हुआ। द ट्रिब्यून ट्रस्ट द्वारा आयोजित और अरनी यूनिवर्सिटी के सहयोग से प्रायोजित इस शैक्षणिक महाकुंभ में क्षेत्र के सैकड़ों छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पहले ही दिन छात्रों की उल्लेखनीय भागीदारी ने आयोजन को नयी ऊर्जा और उद्देश्य प्रदान किया। हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने ट्रिब्यून ट्रस्ट के अध्यक्ष एनएन वोहरा, ट्रिब्यून समूह की प्रधान संपादक ज्योति मल्होत्रा और ट्रिब्यून ट्रस्ट के महाप्रबंधक अमित शर्मा की मौजूदगी में एजु एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया।

ट्रिब्यून एजुकेशन एक्सपो-2025’ में मौजूद विद्यार्थी। -ट्रिब्यून फोटो

अपने संबोधन में तकनीकी शिक्षा मंत्री धर्माणी ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह चरित्र निर्माण और समाज सेवा का आधार है। उन्होंने छात्रों को जीवन भर सीखते रहने और मूल्य आधारित शिक्षा को अपनाने की प्रेरणा दी। हर वर्ष की तरह इस बार भी द ट्रिब्यून ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए छात्रों और शैक्षणिक संस्थानों को एक साझा मंच उपलब्ध कराया। बदलते दौर और रोजगार बाजार की आवश्यकताओं को देखते हुए यह एक्सपो छात्रों को न केवल दिशा दे रहा है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मज़बूती प्रदान कर रहा है।

मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले मेधावी छात्रों को मंच पर बुलाकर प्रमाण पत्र और उपहार भेंट किए, जिससे कार्यक्रम स्थल पर उत्साह और उमंग का माहौल बन गया। महाप्रबंधक अमित शर्मा ने कहा कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का सबसे प्रभावशाली उपकरण है। इस एक्सपो का उद्देश्य छात्रों को सही समय पर सही जानकारी देना है, ताकि वे अपने लिए सही करियर विकल्प चुन सकें। इस दौरान 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र देशभर की अग्रणी यूनिवर्सिटियों और संस्थानों से रूबरू हुए। उन्हें करियर काउंसलिंग, कोर्स चयन, स्कॉलरशिप योजनाओं और प्लेसमेंट की संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

इन संस्थानों की रही भागीदारी

एमिटी यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ (झंझेड़ी), ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, शूलिनी यूनिवर्सिटी, डीएवी यूनिवर्सिटी, अरनी यूनिवर्सिटी, श्री साई यूनिवर्सिटी, अभिलाषी यूनिवर्सिटी, आईसीएफएआई, लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी, एनआईईटी, इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, जीएनए यूनिवर्सिटी और एनएमआईएमएस चंडीगढ़।

Advertisement
×