मशीन की चपेट में आने से मजदूर का हाथ कटा
नाहन (निस) : जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के एक उद्योग में दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर का हाथ कट गया, जिसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। काला अंब पुलिस ने इस संदर्भ में मुन्ना शर्मा पुत्र राम परवेश शर्मा निवासी गांव व डाकघर बामपाली, तहसील व थाना उदतनगर, जिला आरा भोजपुर बिहार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। इस दौरान सुबह 10 बजे के आसपास आपरेटर सरोज का दाहिना हाथ मशीन की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों की मदद से सरोज का हाथ मशीन से बाहर निकाला गया। इसके बाद सरोज को उद्योग की गाड़ी में ईलाज के लिए कालाअंब के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ रैफर कर दिया गया। कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ कुलवंत कंवर ने बताया कि शिकायत के आधार पर उद्योग प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।