युक्तिकरण के विरोध में उतरा राजकीय अध्यापक संघ
बीबीएन, 27 मई (निस)
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष नरोत्तम वर्मा व महासचिव संजीव ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारियों ने निदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा 26 मई को जारी किए गए पत्र में टीजीटी वर्ग के युक्तिकरण का विरोध किया है।
उन्होंने कहा कि अध्यापक संघ 2003 के नियमों के आधार पर युक्तिकरण के फैसले को तर्कहीन मानता है तथा इस फैसले का विरोध करता है,क्योंकि वर्तमान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत, अध्यापक विद्यार्थी अनुपात 1:30 तय किया गया है तथा विशेष सामाजिक, आर्थिक और भौगोलिक परिस्थितियों के आधार पर यह 25 विद्यार्थियों तक भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विभाग राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में दिए गए प्रावधानों को नजर अंदाज कर 2003 के नियमों को जबरन लागू कर टीजीटी काॅडर व उनके हित की अनदेखी कर रहा है जो कि हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ को कतई मंजूर नहीं है। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि यदि निदेशक शिक्षा ने 26 मई को जारी पत्र को शीघ्र अति शीघ्र वापस नहीं लिया तथा जबरन 22 साल पुराने नियमों के आधार पर युक्तिकरण किया गया तो हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ किसी भी सीमा तक इसका विरोध करने में संकोच नहीं करेगा। लेकिन अगर युक्तिकरण जरूरी हुआ तो संघ मांग करता है कि इसे नई शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुरूप किया जाए। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री से भी अपील की है कि इस विषय पर निजी रूप से नजर रखें तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुरूप ही युक्तिकरण की प्रक्रिया को पूर्ण करें।