Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ग्रामीण भारत में ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देगा शूलिनी विश्वविद्यालय

सोलन, 26 मई (निस) उच्च शिक्षा को लोकतांत्रिक बनाने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक विकास में, शूलिनी सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (एससीडीओई) ने आज भारत भर के दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों तक ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोलन, 26 मई (निस)

उच्च शिक्षा को लोकतांत्रिक बनाने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक विकास में, शूलिनी सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (एससीडीओई) ने आज भारत भर के दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों तक ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों की पहुंच का विस्तार करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएससी के प्रबंध निदेशक संजय कुमार राकेश और निशि राकेश थे। अपने स्वागत भाषण में संजय ने कहा कि यदि भारत डिजिटल क्रांति की कल्पना करता है, तो उसे ऑनलाइन शिक्षा को मजबूत करना होगा। इस सहयोग ने सभी ग्राम स्तर के उद्यमियों (वीएलई) की सेवा करने के लिए 360 डिग्री का अवसर प्रदान किया। हमारा दृष्टिकोण विकसित भारत अभियान के साथ अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, और इस साझेदारी से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगारोन्मुखी शिक्षा में महत्वपूर्ण मूल्य जुड़ने की उम्मीद है। शूलिनी विश्वविद्यालय के संस्थापक और अध्यक्ष आशीष खोसला ने शैक्षिक विभाजन को कम करने में डिजिटल आउटरीच के महत्व पर जोर दिया। एससीडीओई के निदेशक डॉ. अमर राज सिंह ने कार्यक्रमों की संरचना और दायरे को रेखांकित करते हुए एक विस्तृत प्रस्तुति दी। एससीडीओई के उपाध्यक्ष प्रवेश अंकुर चावला ने सीएससी के माध्यम से दी जाने वाली डिजिटल परामर्श और निर्बाध नामांकन प्रणाली का प्रदर्शन किया। एससीडीओई की सहायक निदेशक और एसोसिएट प्रोफेसर प्रबंधन डॉ. पूजा वर्मा ने विश्वविद्यालय की उन्नत लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस), शैक्षणिक संसाधनों और दूरस्थ शिक्षार्थियों के लिए तैयार किए गए मजबूत मेंटरशिप ढांचे का प्रदर्शन किया।

Advertisement

Advertisement
×