Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पर्यटन विकास निगम के रिटायर्ड कर्मियों ने हायर पेंशन की धीमी गति पर जताई चिंता

सभी को एक साथ पेंशन की मांग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मंडी, 28 जुलाई (निस)

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को मंडी में अपनी राज्य स्तरीय आम सभा की बैठक में राज्य स्तरीय कार्यकारिणी का अगले दो साल के लिए गठन किया। इसमें एनके बाली को प्रदेशाध्यक्ष, मदन लाल शर्मा को महासचिव, कांता चौहान को उपाध्यक्ष व मंगल सिंह परमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। बीएन कपूर व हरीश कुमार वैद्य को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। हरीश वैद्य ने बताया कि इस आम सभा की बैठक में प्रदेश भर से आए लगभग 150 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। चुनाव पूरे सौहार्दपूर्ण माहौल में सर्वसम्मति से संपन्न हुए।

Advertisement

चुनाव के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष एनके बाली व प्रदेश महासचिव मदन लाल शर्मा ने बताया कि हायर पेंशन के लिए एसोसिएशन ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी है। निगम से अब तक प्रदेश में लगभग 900 सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं जिनमें से 233 को पहले ही हायर पेंशन मिलने लगी थी जबकि इसके बाद जब आदेशों का पालन होने लगा तो क्रमवार वरिष्ठता के हिसाब से 103 कर्मियों को और हायर पेंशन मिल गई है। बाकी को भी धीरे-धीरे यह मिलने लगी है। यह सब एसोसिएशन के लंबे संघर्ष व कानूनी लड़ाई के कारण संभव हुआ है। एसोसिएशन ने मांग उठाई कि पेंशन जारी करने की प्रक्रिया, जो बेहद धीमी है, उसे तेज किया जाए तथा एक तारीख तय कर उस तारीख तक सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को हायर पेंशन अदा कर दी जाए।

हरीश वैद्य ने कहा कि मंडी में संपन्न हुई राज्य स्तरीय बैठक में जो पदाधिकारी चुने गए हैं उन्हें जल्दी ही अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करने के लिए कहा गया है ताकि पूरे प्रदेश को इसमें प्रतिनिधित्व

मिल सके।

Advertisement
×