राम कुमार ने मिनी नेचर पार्क का किया लोकार्पण
बीबीएन, 13 अक्तूबर (निस)
मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने बद्दी में एलिन कम्पनी बद्दी के सहयोग से ग्रीन ड्राइव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सुनेड के हाडा कुंडी के कसम्भोवाल गांव में 9 लाख रुपए की लागत से निर्मित मिनी नेचर पार्क का लोकार्पण किया। चौधरी ने कहा कि बद्दी क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए ग्रीन ड्राइव कार्यक्रम आरम्भ किया गया है। इस मौके पर चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने ग्राम पंचायत सुनेड की राजकीय माध्यमिक पाठशाला बेली दियोड में दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण की घोषणा भी की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सुनेड की प्रधान रचना देवी, दयाराम रेंजर, वार्ड सदस्य नालका निर्मला, वार्ड पंच खरुनी निर्मल सिंह, मेहर चंद, सोनू शर्मा, संजीव राणा, अशोक कुमार, एलिन कंपनी के महाप्रबंधक जेएस कंग, एचआर सुरेंद्र गोंदी, मेंटेनेंस हेड सुभाष राणा भी उपस्थित थे।