कुफरी-चायल सड़क पर लोग जल्द भर सकेंगे फर्राटे
शिमला, 19 फरवरी (हप्र)
प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कुफरी से चायल तक जाने वाली सड़क पर लगने वाले जाम से लोगों को जल्द निजात मिलेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस सड़क को चौड़ा करने के लिए 51.78 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इससे 25 किलोमीटर लंबी इस सड़क को चौड़ा किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इसको लेकर राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।
केंद्र ने यह बजट सीआरआईएफ स्कीम के तहत मंजूर किया है। केंद्र ने इस सड़क को चौड़ा करने का काम मंजूर बजट में पूरा करने को कहा है।
नियमों के तहत 10 प्रतिशत ही एक्सकेलेशन हो पाएगी। इससे ज्यादा खर्च पर राज्य सरकार को अपने कोष से बजट खर्च करना होगा। केंद्र ने एडमिनिस्ट्रेटिव मंजूरी देने के साथ ही लोक निर्माण विभाग को चार महीने के भीतर फाइनेंशियल मंजूरी देने को कहा है ताकि सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू किया जा सके।
कुफरी और चायल सैलानियों की पहली पसंद
गौरतलब है कि कुफरी और चायल हिमाचल आने वाले सैलानियों की पहली पसंद है। हर साल देश और दुनिया भर से लाखों सैलानी यहां पहुंचते हैं। कुफरी आने वाले सैलानी चायल भी जाते हैं, लेकिन तंग सड़क होने के चलते 25 किमी लंबे इस रोड पर टूरिस्ट सीजन में जाम लगा रहता है जिससे सैलानियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी परेशान होते हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर केंद्र को फंडिंग के लिए भेजी थी। केंद्र ने इसके लिए 52 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है।