नर्सों का समाज में अमह योगदान : अनिरुद्ध सिंह
शिमला, 30 मई (हप्र) ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में संक्रमण रोकना केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि नैतिक कर्तव्य है। आईजीएमसी शिमला में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन समारोह में उन्होंने बताया कि...
Advertisement
शिमला, 30 मई (हप्र)
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में संक्रमण रोकना केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि नैतिक कर्तव्य है। आईजीएमसी शिमला में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन समारोह में उन्होंने बताया कि अस्पताल जनित संक्रमण मरीजों और स्वास्थ्य प्रणाली दोनों के लिए गंभीर खतरा हैं। इस कारण ‘संक्रमण के प्रति शून्य सहनशीलता’ नीति जरूरी है। उन्होंने नर्सों के समाज के लिए अहम योगदान की सराहना करते हुए नर्सों और छात्रों को बधाई दी। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए आधुनिक तकनीक अपनाई जा रही है।
Advertisement
Advertisement
×