रोटी सहित पानी के भी लाले पड़ेंगे अब पाकिस्तान में : अनुराग ठाकुर
मंडी, 26 अप्रैल (निस)
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान जाने वाली नदियों के पानी रोकने का फैसला किया है। जिसके बाद पाकिस्तान के नेताओं की ओर से भारत के लिए लगातार अनापशनाप बयानबाजी की जा रही है और भारतीयों का खून तक बहाने की धमकी दी जा रही है। पाकिस्तानी नेताओं की इस धमकी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रया दी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस देश में पहले ही रोटी के टुकड़ों के लिए जनता मोहताज हो, वहां पर पानी के भी लाले पड़ जाएं तो खून कहां बहेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। यह बात सांसद अनुराग ठाकुर ने मंडी के संुदरनगर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की सम्मान सभा संठोष्ठी की अध्यक्षता के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही। अनुराग ने कहा कि 1965, 1971 और कारगिल की लड़ाई में भारत पाकिस्तान को धूल चटा चुका है, आतंकी कहीं भी छिप कर बैठे हों, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।