Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हिमाचल प्रदेश में अब एंट्री टैक्स फास्टैग से

यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार ने लिया फैसला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिमला, 23 फरवरी (हप्र)

हिमाचल प्रदेश के सभी एंट्री टैक्स बैरियर में जल्द ही लोगों को फास्टैग की सुविधा मिलने वाली है। प्रदेश सरकार पहले चरण में छह एंट्री टैक्स बैरियर पर यह सुविधा देगी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से सभी 55 टोल बैरियर पर फास्टैग लगाए जाएंगे। लेकिन हिमाचल नंबर के वाहनों का कोई भी एंट्री टैक्स इन फास्टैग से नहीं कटेगा। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है।

Advertisement

वहीं फास्टैग सुविधा शुरू होने से एंट्री टैक्स बैरियर पर लगने वाली वाहनों की लंबी कतारों से भी सैलानियों को निजात मिलेगी। पहले चरण में फास्टैग आधारित प्रवेश कर सुविधा छह स्थानों पर लागू की जाएगी। इसमें बिलासपुर जिला के गरमौड़ा, परवाणु (मेन) सोलन के टिपरा बाईपास, सिरमौर जिला के गोविंदघाट, कांगड़ा जिला के कंडवाल, ऊना जिला के मैहतपुर और सोलन जिला के बद्दी शामिल हैं। इस सुविधा के आरंभ होने से राज्य में प्रवेश के समय वाहनों के प्रतीक्षा समय में बचत होगी। इसके अलावा सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सभी प्रवेश कर बैरियरों की नीलामी-सह-निविदा करने का निर्णय लिया है। जिससे वित्त वर्ष 2024-25 की तुलना में प्रवेश कर राजस्व में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। चयनित टोल इकाइयों के सफल टोल पट्टेदारों को 45 दिनों के भीतर फास्टैग आधारित प्रवेश कर प्रणाली कार्यान्वयन से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी, अन्यथा पट्टा रद्द कर दिया जाएगा।

Advertisement
×