ग्रामीण विकास विभाग और एसीसी सीमेंट्स के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित
शिमला, 23 अप्रैल(हप्र)
हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन को लेकर एक बड़ी पहल की गई है। ग्रामीण विकास विभाग ने बुधवार को एसीसी सीमेंट्स लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के तहत गैर पुनर्चक्रणीय प्लास्टिक अपशिष्ट का सह प्रसंस्करण किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले विभाग ने दाड़लाघाट स्थित अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड, अल्ट्रा टेक सीमेंट्स और हीलिंग हिमालय फाउंडेशन के साथ भी इसी उद्देश्य से समझौते किए हैं। यह साझेदारी राज्य के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में उत्पन्न होने वाले गैर पुनर्नवीनीकरण योग्य प्लास्टिक कचरे के प्रभावी निपटान की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। एसीसी सीमेंट्स लिमिटेड अपनी उन्नत तकनीक के माध्यम से इस कचरे का सह प्रसंस्करण करेगा। यह पहल बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में उत्पन्न कचरे को समेटेगी।