मोटरसाइकिल चालक की सड़क हादसे में मौत
बीबीएन (निस) : थाना नालागढ़ की पुलिस चौकी दभोटा के अन्तर्गत भाटियां के पास मोटरसाईकल चालक संजय दुबे पुत्र सुरेश चन्द ने पैदल राहगीर को टक्कर मार दी और मोटरसाईकल चालक खुद को काफी चोटें आईं, जिसे ईलाज हेतू सरकारी...
Advertisement
बीबीएन (निस) : थाना नालागढ़ की पुलिस चौकी दभोटा के अन्तर्गत भाटियां के पास मोटरसाईकल चालक संजय दुबे पुत्र सुरेश चन्द ने पैदल राहगीर को टक्कर मार दी और मोटरसाईकल चालक खुद को काफी चोटें आईं, जिसे ईलाज हेतू सरकारी हस्पताल नालागढ़ पहुंचाया गया, जहां आगामी इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर किया गया, परन्तु रास्ते मे संजय दुबे की मौत हो गई। यह हादसा मोटरसाइकल चालक द्वारा मोटरसाइकिल को तेज रफ्तारी, लापरवाही व गफलत से चलाने के कारण हुआ है । जिस पर मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है
Advertisement
Advertisement
×