Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डलहौजी में वनों में आग की रोकथाम के लिये किया मॉक ड्रिल

चंबा, 4 जून (निस) वन मंडल डलहौजी द्वारा वनों में आग की रोकथाम के दृष्टिगत बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। भटियात विधानसभा क्षेत्र के गांव बगढ़ार में वन विभाग द्वारा आयोजित इस माॅक ड्रिल में एनडीआरफ नूरपुर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गांव बगढ़ार में आयोजित माॅक ड्रिल में मौजूद एनडीआरफ नूरपुर की 14वीं बटालियन, अग्निशमन विभाग, पशुपालन विभाग, जल शक्ति विभाग तथा पुलिस के जवान।-निस
Advertisement

चंबा, 4 जून (निस)

वन मंडल डलहौजी द्वारा वनों में आग की रोकथाम के दृष्टिगत बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। भटियात विधानसभा क्षेत्र के गांव बगढ़ार में वन विभाग द्वारा आयोजित इस माॅक ड्रिल में एनडीआरफ नूरपुर की 14वीं बटालियन के अलावा अग्निशमन विभाग, पशुपालन विभाग, जल शक्ति विभाग तथा पुलिस विभाग सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्र वासियों ने भी हिस्सा लिया। मॉक ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ ने आग को नियंत्रित करते हुए जान माल के नुकसान को न्यूनतम करने बारे अपनी भूमिका निभाई। इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाया, जबकि अग्निशमन विभाग द्वारा आग को नियंत्रण करने के विभिन्न तौर तरीकों को प्रदर्शित किया गया। डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन ने बताया कि बगढ़ार में आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न विभागों के अलावा क्षेत्र के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा उन्हें वनों में आग की घटनाओं की रोकथाम के अलावा ऐसी स्थिति में जान माल के नुकसान से बचने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर एनडीआरएफ की ओर से उप निरीक्षक मनोज कुमार सहित कई अन्य विभागों की अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×