विधायक ने 88 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ
सभी तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : हरदीप सिंह बावा 88 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास बीबीएन, 19 मई (निस) नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और आधारभूत सुविधाएं पहुंचाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बावा सोमवार को नगर परिषद नालागढ़ में 88 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुए विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास के अवसर पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उन्होंने वार्ड नम्बर 1 में 10 लाख रुपये से बनने वाली गौशाला और संपर्क मार्ग की आधारशिला रखी। वार्ड नम्बर 2 में सुरेन्द्रा पब्लिक स्कूल के लिए 18 लाख रुपये की लागत से बने टाइल कार्य का लोकार्पण किया। बावा ने वार्ड नम्बर 6 व 7 में 10 लाख रुपये से बने शहीद भगत सिंह पार्क व मूर्ति का अनावरण, वार्ड नम्बर 9 में 5 लाख की वर्षा शालिका, वार्ड 4 व 8 में 15 लाख की जलापूर्ति योजना तथा वार्ड 2 में 10 लाख से निर्मित बच्चों के रीडिंग रूम व मां सरस्वती पार्क का उद्घाटन किया। अंत में 10 लाख रुपये से बने एक अन्य पार्क का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष वंदना बंसल, उपाध्यक्ष तारा अवस्थी सहित पार्षदगण और अधिकारी उपस्थित रहे। कैप्शन बद्दी में सोमवार को शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनवारण करते नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा। -निस
Advertisement
Advertisement
×