सीए बनना चाहती है मन्नत भाटिया
बीबीएन (निस )
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनालमाजरा की छात्रा मन्नत भाटिया ने 10 वीं की कक्षा में में 90 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया और गावं का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि मन्नत भाटिया के विषय अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित तथा शारीरिक शिक्षा है। इसके पिता शिव दास भाटिया एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं तथा माता रीता देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह ठाकुर , सुप्रिंडेंडेंट रणवीर चौहान सभी अध्यापकों सहित, पंचायत उप प्रधान अब्दुल ,एम् सी प्रधान गुरनाम पंच भूपेश,सीमा , तथा स्थानीय लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की है तथा मन्नत भाटिया के माता-पिता को बधाई दी है। मन्नत भाटिया ने विद्यालय में बताया कि वह विद्यालय के अलावा घर में भी 5-6 घंटे नियमित रूप से अध्ययन करती थी। मन्नत भाटिया ने बताया कि वह भविष्य में सी ए बनना चाहती है। मन्नत भाटिया बहुत ही होनहार छात्रा है तथा उसने कहा कि विद्यालय का माहौल विद्यार्थी मैत्री है तथा विद्यार्थी हित में है। सभी अध्यापक बहुत अच्छे तथा हर समय मदद के लिए तैयार रहते हैं जिसके कारण मैं आज प्रथम स्थान हासिल कर पाई हूं।