मंडी का अरुण बहल बना अंडरवर्ल्ड का ‘डॉन’
मंडी (निस) मंडी के रंगकर्मी एवं फिल्म अभिनेता अरूण बहल जी-5 पर रिलीज़ ‘डिस्पैच’ नामक फिल्म में ‘डान’ के रोल में दिखाई दिये। इस फिल्म का निर्देशन कनु बहल ने किया है जबकि फिल्म के निर्माता आरएसवीपी कंपनी के रोनी...
Advertisement
मंडी (निस)
Advertisement
मंडी के रंगकर्मी एवं फिल्म अभिनेता अरूण बहल जी-5 पर रिलीज़ ‘डिस्पैच’ नामक फिल्म में ‘डान’ के रोल में दिखाई दिये। इस फिल्म का निर्देशन कनु बहल ने किया है जबकि फिल्म के निर्माता आरएसवीपी कंपनी के रोनी स्क्रूवाला हैं। अभिनेता अरुण बहल ने बताया कि इस फिल्म में उनका महत्वपूर्ण किरदार है। वे फिल्म में सुरेश कांट्रेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं, जो पहले अंडरवर्ल्ड डॉन होता है लेकिन मुंबई जैसे महानगर में माफिया राज के खत्म होने पर ये अब वह बड़ा बिल्डर बन गया है। इस फिल्म में मशहूर अभिनेता मनोज वाजपेयी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में एक अलग अवतार में भी दिखने वाले हैं। डिस्पेच फिल्म में मनोज वाजपेयी एक पत्रकार की भूमिका में हैं।
Advertisement
×