Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भूस्खलन से पांच एनएच और 288 सड़कें अवरुद्ध, यातायात व्यवस्था चरमरायी

हिमाचल में मानसून की बारिश ने बढ़ायी मुश्िकलें
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिमला, 11 अगस्त (हप्र)

हिमाचल प्रदेश में मानसून की भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है और लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। राज्य में हो रही भारी वर्षा से कई सड़कें अवरुद्ध हो जाने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। राज्य में भूस्खलन से पांच नेशनल हाईवे और 288 सड़कें बाधित हैं। मंडी में दो, सिरमौर, कुल्लू और किन्नौर में एक-एक नेशनल हाईवे बंद हैं। मंडी जिला में सबसे ज्यादा 96 सड़कें बंद हैं। शिमला में 76, कुल्लू में 37, सिरमौर में 33, चम्बा में 26, लाहौल-स्पीति में सात, हमीरपुर में पांच और कांगड़ा व किन्नौर में चार-चार सड़कें बंद हैं। इसके अलावा 458 बिजली ट्रांसफार्मर और 48 पेयजल स्कीमें भी ठप हैं। चम्बा जिले में सबसे ज्यादा 204 और सिरमौर में 119 ट्रांसफार्मरों के खराब होने से बिजली गुल है। कुल्लू में 21, मंडी में 20 और शिमला में 13 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं। भारी वर्षा से कुल्लू में 25 और शिमला में 16 पेयजल स्कीमें ठप हैं।

Advertisement

जनजातीय जिला किन्नौर की पूह तहसील में फ्लैश फ्लड से भारी भूस्खलन हुआ है। पूह से रोरिक तक नेशनल हाईवे के कई किलोमीटर हिस्से में भारी भूस्खलन से हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया है। बादल फटने के बाद यहां फ्लैश फ्लड आया है। हालांकि फ़्लैश फ्लड व भूस्खलन से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उधर, सिरमौर जिले में बनकलां नदी किनारे बने हनुमान मंदिर को सैलाब बहा ले गया। यह मंदिर पलक झपकते ही पानी में समा गया।

राजधानी शिमला में भी बीती रात से बारिश का दौर जारी है। जिले के चौपाल उपमंडल की ग्राम पंचायत पौड़ियां के गांव तारापुर में धनग नाले में आई बाढ़ में कई बागवानों के सेब के पौधे और सेब की पेटियों के मलबे में दबने से भारी नुकसान हुआ है।

कांगड़ा में भी बारिश ने खूब कहर मचाया है। बारिश के कारण शिमला-मटौर फोरलेन जगह-जगह धंस गया है। जिले के नदी-नाले पूरी तरह से उफान पर हैं, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है।

भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे यानी सोमवार तक हिमाचल के 10 जिलों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट बिलासपुर, चम्बा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना जिलों के लिए जारी हुआ है। इसके साथ ही अगले 24 घंटों में छह जिलों चम्बा, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर में बाढ़ की चेतावनी दी गई है। प्रदेश में 17 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा।

कहां कितने बरसे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक बीती रात नाहन में सबसे ज्यादा 196 मिलीमीटर वर्षा हुई। ऊना में 135, धौलाकुआं में 117, पांवटा साहिब में 110, कांगड़ा में 85, पालमपुर में 82 और बिलासपुर में 52 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।

लुधियाना में बाढ़ जैसी स्थिति, बिजली-पानी गुल

लुधियाना (निस) : लुधियाना में आज दो घंटे से ज्यादा हुई मूसलाधार बारिश ने शहर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी। सफाई के बड़े-बड़े दावों के बावजूद लुधियाना नगर निगम का सीवरेज काम नहीं कर पाया। शहर के कई भागों- न्यू कुंदन पुरी, शिवपुरी, आर्य मोहल्ला, चौड़ा बाजार, गुड़ मंडी, सर्राफा बाजार, कुंदन स्कूल रोड, न्यू दुर्गा पुरी, सराभा रोड, दीप नगर सहित सैकड़ों अन्य क्षेत्रों में बारिश थम जाने के बाद भी कई घंटे पानी सड़कों पर जमा दिख रहा था। प्रमुख समाजसेवी गुरदीप सिंह गोशा में हालात पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि बारिश शुरू होते ही शहर में बिजली गुल हो गई जिससे नगर निगम द्वारा घरों को की जा रही जल आपूर्ति भी ठप हो गई। जीटी रोड चौक घंटाघर और गिरजाघर रोड की सड़कों पर पानी जमा हो जाने के कारण रविवार बाजार भी नहीं लग पाये। उल्लेखनीय है कि समाज के लोअर इनकम ग्रुप से संबंधित लोग रविवार को लाखों रुपए का सस्ता माल यहां से खरीद कर अपना गुजारा करते हैं। शाम तक आधे शहर में बिजली की सप्लाई मान्य नहीं हो पाई थी।

Advertisement
×