Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खजुरना पुल की टूटी रैलिंग, जोखिम भरा हुआ सफर

हालत। -निस नाहन, 15 जुलाई (निस) पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे-07 पर जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर खजुरना पुल की रैलिंग टूटकर मारकंडा नदी में गिर गई है। इससे पुल पर सफर बेहद जोखिम भरा हो गया है। पुल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हालत। -निस

Advertisement

नाहन, 15 जुलाई (निस)

पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे-07 पर जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर खजुरना पुल की रैलिंग टूटकर मारकंडा नदी में गिर गई है। इससे पुल पर सफर बेहद जोखिम भरा हो गया है। पुल के एक साइड की करीब आधे हिस्से की रैलिंग टूट चुकी है। इस आर्ट ब्रिज की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। पांवटा साहिब समेत निचले इलाकों को जिला मुख्यालय नाहन से जोड़ने वाला ये पुल अब अपनी मियाद भी पूरी कर चुका है। हालांकि, नेशनल हाईवे अथॉरिटी इस पुल के समीप नए पुल का निर्माण भी कर रही है, लेकिन पहले दो साल इसका कार्य किसी कारणवश रुका रहा। मौजूदा समय में नए पुल का निर्माण कार्य जारी है, लेकिन इससे बनने में अभी समय लगेगा। आर्ट ब्रिज की रैलिंग गिरने के बाद हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से विभाग ने साइड में मिट्टी से भरी बोरियां व लाल रंग की झंडियां लगाई हैं, लेकिन मौके पर हालात ऐसे बने हैं कि यहां कभी भी किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता। रात के समय ये पुल दुर्घटना का कारण बन सकता है, चूंकि पुल पर किसी तरह की लाइट का कोई प्रबंध है और ना ही पुल के दोनों किनारों पर कोई रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। इस पुल की चौड़ाई कम होने के कारण काफी तंग भी है। यहां फुटपाथ की भी व्यवस्था नहीं है।

काबिले गौर हो कि हरिद्वार, देहरादून, पांवटा साहिब, चंडीगढ़, शिमला और नाहन आदि के लिए हजारों की संख्या में रोजाना छोटे-बड़े और भारी वान इसी पुल से होकर ही गुजरते हैं। इस पुल पर वाहनों का दबाव दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।

उधर, अधिशासी अभियंता नेशनल हाईवे राकेश खंडूजा ने बताया कि पुल की क्षतिग्रस्त रैलिंग की मरम्मत का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। 1.80 लाख रुपये की राशि के टेंडर भी हो चुके हैं। 3-4 दिन में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं पुल की मरम्मत के लिए भी एस्टीमेट भेजा गया है।  उन्होंने बताया कि नए पुल का निर्माण अप्रैल 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा।

Advertisement
×