Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जोलना-भटेड़-कोटला संपर्क मार्ग का लोकार्पण

चुवाड़ी(चंबा) 25 मई (निस) जिला चंबा के भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत जिला कांगड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोलना के अंतर्गत 2 करोड़ 92 लाख की राशि से निर्मित जोलना-भटेड़-कोटला संपर्क मार्ग का रविवार को विधानसभाध्यक्ष कुलदीप सिंह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंबा की पंचायत जोलना में जनसभा को संबोधित करते कुलदीप सिंह पठानिया। -निस
Advertisement

चुवाड़ी(चंबा) 25 मई (निस)

जिला चंबा के भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत जिला कांगड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोलना के अंतर्गत 2 करोड़ 92 लाख की राशि से निर्मित जोलना-भटेड़-कोटला संपर्क मार्ग का रविवार को विधानसभाध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मोरठु तथा जोलना भटियात क्षेत्र की दूरस्थ ग्राम पंचायतों में शामिल हैं। इस क्षेत्र के तीन संपर्क मार्गों के निर्माण कार्यों पर 17 करोड़ की धनराशि के परियोजना प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इनमें चलादन संपर्क मार्ग के निर्माण कार्यों पर 10 करोड़ , मोरठु - जोलना संपर्क मार्ग के तहत 6 करोड़ की धनराशि तथा मोरठु- भुवल सड़क के अंतर्गत एक करोड़ की धनराशि व्यय करने का प्रावधान रखा गया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जुलाई 2027 तक भटियात के सभी गांव को सड़क सुविधा से जोड़ दिया जाएगा। इस मौके पर

कृष्ण चंद, एसडीएम पारस अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक योगराज, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण डलहौजी वृत दिवाकर पठानिया, अधीक्षण अभियंता नूरपुर वृत जगतार सिंह, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज राठौर, लोक निर्माण नरेंद्र चौधरी उपस्थित रहे।

Advertisement
×