Himachal News : सुक्खू प्रदेश के नैसर्गिक सौंदर्य को विश्व पटल में लाने को प्रयासरत : नेगी
रामपुर बुशहर, 28 मई (हप्र)
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जनजातीय जिला किन्नौर की सांगला तहसील के बेरिंग नाग मंदिर परिसर सांगला में 16 लाख रुपए की राशि से निर्मित किए गए बैठक स्थल का लोकार्पण कर आम जनता को समर्पित किया। इसके अलावा उन्होंने 26 लाख रुपए की राशि से निर्मित होने वाले रोसारंग सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। जनजातीय विकास मंत्री ने इसके उपरांत बेरिंग नाग मंदिर सांगला में आयोजित अठाराे समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि जनजातीय जिला किन्नौर की समृद्ध संस्कृति के परिचायकों को बढ़ावा प्रदान कर आने वाली पीढ़ी के लिए संजोए रखना हम सभी का दायित्व है और वर्तमान राज्य सरकार इस कार्य में हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति एवं इसके नैसंगिक सौंदर्य को विश्व पटल में लाने के लिए प्रयासरत है और इस दिशा में कार्य आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा प्रदान करने के दृष्टिगत सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही को आरम्भ करने के प्रयास जारी हैं ताकि पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को भी रोजगार प्राप्त हो सके। राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सहित जनजातीय जिला किन्नौर में सड़क, पानी, बिजली व मल निकासी इत्यादि योजनाओं को आरम्भ किया गया है ताकि लोगों को हर प्रकार की मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सकें।