हिमाचल में झमाझम बरसे बादल
शिमला, 1 मई (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को बादल झमाझम बरसे और लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली। हालांकि इस दौरान कई स्थानों पर तेज आंधी, ओलावृष्टि और वर्षा से फलों तथा फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है क्योंकि इन दोनों प्रदेश में जहां सेब के बागीचों में फ्लावरिंग के बाद सेब की सेटिंग चल रही है वहीं राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में किसान गेहूं की कटाई कर रहे हैं और फसल खेतों में है या कट चुकी है। ऐसे में वर्षा होने से इसके खराब होने का किसानों को डर सता रहा है।
राजधानी व पर्यटन नगरी शिमला और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कुफरी नालदेहरा, चायल व नारकंडा में वीरवार दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ वर्षा हुई। इस दौरान इन स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। राजधानी शिमला और आसपास के इलाकों में हुई ताजा वर्ष से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। राजधानी शिमला घूमने आए पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने आज हुई वर्षा का खूब आनंद लिया। हालांकि यह वर्षा फलों और फसलों के लिए नुकसान देह साबित हो रही है। राज्य के सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, मंडी और कुल्लू जिलों में भी इस दौरान वर्षा हुई तथा कुछ स्थानों पर तेज और धूल भरी आंधी आई जिससे कुछ देर के लिए जन जीवन भी ठहर सा गया।
इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा, चंबा और कुल्लू में अनेक स्थानों पर 2 मई को व्यापक वर्षा, ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।